Himanta Biswa Sarma का कांग्रेस पर तीखा वार, बोले- घुसपैठियों को Rahul Gandhi के घर भेजो

Himanta Biswa Sarma का कांग्रेस पर तीखा वार, बोले- घुसपैठियों को Rahul Gandhi के घर भेजो

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma एक बार फिर कांग्रेस और खासकर Rahul Gandhi पर हमलावर हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस घुसपैठियों को नई पहचान देने की कोशिश कर रही है। सरमा ने तंज कसते हुए कहा कि अगर कांग्रेस को घुसपैठियों से इतना प्यार है तो उन्हें राहुल गांधी के घर भेज दे। यह बयान उन्होंने हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गौरव गोगोई द्वारा घुसपैठियों को ‘नए असमिया’ कहे जाने के आरोप पर दिया।

घुसपैठियों के लिए जगह नहीं

सरमा ने साफ कहा कि अगर गोगोई को इन तथाकथित नए असमियों की इतनी चिंता है तो वे उन्हें अपने घर जगह दें, क्योंकि असम के असली निवासियों के लिए ही पर्याप्त जगह और संसाधन नहीं हैं। उन्होंने कहा कि न जमीन है, न घर है और न ही मूल असमियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं हैं। ऐसे में इन नए असमियों को जगह देने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

Himanta Biswa Sarma का कांग्रेस पर तीखा वार, बोले- घुसपैठियों को Rahul Gandhi के घर भेजो

बिना रुके चलेगा बेदखली अभियान

मुख्यमंत्री ने बेदखली अभियान पर भी अपना रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का अभियान जारी रहेगा। सरमा ने दावा किया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी फिर सत्ता में लौटेगी और तब भी यह अभियान बिना रुके चलता रहेगा। उनका कहना है कि असम की भूमि और संसाधन मूल असमियों के लिए ही सुरक्षित रहेंगे।

बागुरुम्बा नृत्य का होगा विश्व प्रदर्शन

राजनीतिक बयानबाजी के बीच सरमा ने सांस्कृतिक पहल की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि नवंबर में 10,000 से अधिक कलाकार बोडो जनजाति के पारंपरिक ‘बागुरुम्बा’ नृत्य का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन बिहू और झुमुइर की तरह बड़े पैमाने पर होगा और पूरी दुनिया के सामने असम की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करेगा।

बोडो संस्कृति को मिलेगा नया आयाम

सरमा ने कहा कि इस आयोजन से न केवल बोडो समुदाय की विरासत को बढ़ावा मिलेगा बल्कि भारत की सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूती मिलेगी। उनका मानना है कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम असम की पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करेंगे। बागुरुम्बा का यह भव्य आयोजन राज्य के लिए गर्व का विषय होगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']