Instagram ने आखिरकार अपने बहुप्रतीक्षित Repost फीचर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर की मांग काफी समय से की जा रही थी। अब यूज़र्स बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप या स्क्रीनशॉट के सीधे इंस्टाग्राम पर किसी भी पोस्ट या रील को रीपोस्ट कर सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो बार-बार दूसरों के कंटेंट को अपने प्रोफाइल पर साझा करना चाहते हैं।
क्या है इंस्टाग्राम का रीपोस्ट फीचर?
रीपोस्ट फीचर की मदद से यूज़र्स किसी भी पब्लिक पोस्ट या रील को अपने प्रोफाइल पर शेयर कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि यह पोस्ट आपकी प्रोफाइल में अलग से Reposts टैब में दिखाई देगा। साथ ही, यह कंटेंट आपके दोस्तों और फॉलोअर्स के मुख्य फीड में भी नज़र आएगा। इससे न सिर्फ कंटेंट की पहुंच बढ़ेगी, बल्कि क्रिएटर्स को भी ज्यादा व्यूज़ और एंगेजमेंट मिलेगा।

रीपोस्ट के साथ मिलेगा कैप्शन का ऑप्शन
रीपोस्ट करते समय यूज़र्स को कैप्शन या रिएक्शन जोड़ने का विकल्प भी मिलेगा। यह पूरी तरह वैकल्पिक है — आप बिना कुछ लिखे भी रीपोस्ट कर सकते हैं। इससे यूज़र्स अपनी राय या मज़ेदार कमेंट्स के साथ पोस्ट को और अधिक आकर्षक बना सकते हैं। यह विकल्प यूज़र इंटरएक्शन को और बेहतर बनाने में सहायक होगा।
कैसे करें इंस्टाग्राम पर रीपोस्ट?
रीपोस्ट फीचर का उपयोग बेहद आसान है।
स्टेप 1: सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को लेटेस्ट वर्ज़न में अपडेट करें।
स्टेप 2: अब किसी भी रील या पोस्ट के नीचे दो तीरों वाला रीपोस्ट आइकन (🔁) दिखाई देगा।
स्टेप 3: उस आइकन पर टैप करें, कैप्शन जोड़ें (यदि चाहें) और रीपोस्ट कर दें।
रीपोस्ट की गई सामग्री आपकी प्रोफाइल के Reposts टैब में सेव हो जाएगी।
यूज़र्स और क्रिएटर्स दोनों के लिए फायदेमंद
यह नया फीचर इंस्टाग्राम यूज़र्स के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने पसंदीदा कंटेंट को बिना झंझट के साझा कर सकता है। साथ ही, कंटेंट क्रिएटर्स की रचनाएं ज्यादा लोगों तक पहुंचेंगी, जिससे उनका फॉलोअर्स बेस और एंगेजमेंट भी बढ़ेगा। इंस्टाग्राम का यह कदम न केवल यूज़र्स के अनुभव को बेहतर बनाएगा, बल्कि सोशल शेयरिंग को भी आसान और प्रभावशाली बना देगा।









