भारतीय रेलवे ने दीपावली से पहले कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर दिया है, ताकि त्योहारों के दौरान लोगों को घर आने-जाने में आसानी हो सके। 21 सितंबर से 30 नवंबर के बीच 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी और कुल 2024 फेरे लगाए जाएंगे। इनमें सबसे अधिक 48 ट्रेनें साउथ सेंट्रल रेलवे की ओर से चलेंगी, जो 684 फेरे पूरा करेंगी। वहीं, बिहार रूट पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे 14 ट्रेनें चलाएगा, जो 588 फेरे लगाएंगी।
साउथ सेंट्रल रेलवे की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे शहरों के यात्रियों को सुविधा प्रदान करेंगी। वहीं, ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ट्रेनें पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर के लोगों के लिए खास सुविधा उपलब्ध कराएंगी।
त्योहारों की खुशियों संग चलें भारतीय रेल!
पूजा स्पेशल ट्रेनों से सफर होगा आसान और आरामदायक।#PujaSpecialTrains pic.twitter.com/EU7c6yu29h— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 30, 2025
किस रूट पर कितनी ट्रेनें चलेंगी?
South Central Railway – 48 ट्रेनें (हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा रूट)
East Central Railway – 14 ट्रेनें (पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर रूट)
Western Railway – 24 ट्रेनें (मुंबई, सूरत और वडोदरा रूट)
Southern Railway – 10 ट्रेनें (चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै रूट)
ईस्टर्न रेलवे 24 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा और ये ट्रेनें कुल 198 फेरे पूरे करेंगी। इनसे कोलकाता, सियालदाह और हावड़ा के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वेस्टर्न रेलवे भी इस फेस्टिवल सीजन में 24 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, जो मुंबई, सूरत और वडोदरा से यात्रियों को ले जाएंगी। दक्षिण रेलवे ने चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै से 10 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जो कुल 66 फेरे लगाएंगी। इसके अलावा भुवनेश्वर, पुरी और संबलपुर (ईस्ट कोस्ट रेलवे), रांची, टाटानगर (साउथ ईस्टर्न रेलवे), प्रयागराज, कानपुर (नॉर्थ सेंट्रल रेलवे), बिलासपुर, रायपुर, भोपाल और कोटा जैसे शहरों से भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
भारतीय रेलवे ने पहले भी त्योहारों के मौके पर 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं। ऐसे में इस बार भी कई नई ट्रेनों का ऐलान किया जाएगा। रेलवे ने बताया कि आने वाले दिनों में कई अन्य स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना है। खासकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे रूट पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें शुरू की जा सकती हैं।









