प्रतापगढ़
“राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान” के तहत मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सदर विधानसभा क्षेत्र के देवकली वार्ड में सघन पौधारोपण किया गया l
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में पौधों को रोपित कर संरक्षित करने का संकल्प लिया l
श्री त्रिपाठी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने और प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है l
कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला ने कहा कि प्रति बूथ एक वृक्ष लगाने के लिए जनपद के सभी बूथ अध्यक्षों को निर्देशित किया गया l 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व.राजीव गांधी जी के जन्म जयंती पर इसका समापन किया जाएगा l
पौधारोपण के दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.वी.के.सिंह, राय साहब सिंह,कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, फतेह बहादुर सिंह, अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज, राधे श्याम दूबे, उदय राज सरोज, संतोष गुप्ता, साहिल, मो.वसीम,विवेक कुमार, सलामत अली, रियाज सुलतान,शुभम् मिश्रा,राजू भाई, मो.सईद, मो.नौशाद, रवि प्रताप सिंह, नूर आलम सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे।