दिनांक 05/07/2024 को सिंधी बाबा की कुटी,ताजोपुर मऊ में पौधा वितरण समारोह का कार्यक्रम विक्रम जीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों पौधा वितरण हुवा ।*
ज़िला अध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि पेड़ लगाना आज के समय में हर इंसान को जरूरी है हर इंसान अपने जीवन काल में कम से कम 10 पेड़ जरूर लगाएं और उसकी अच्छे से देख रेख कर बड़ा करे क्योंकि सरकार हजारों लाखों पौधा लगाती है लेकिन देख रेख़ के अभाव से मात्र कुछ पौधे ही अपना मूल स्वरूप पेड़ के रूप में तैयार होते है।पेड़ नही तैयार होगा तो ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव से कोई इंसान नही बच पाएगा। पेड़ शुद्ध ऑक्सीजन पैदा करते हैं! श्वसन के माध्यम से हवा के तापमान को कम करके और कणों को रोककर वायु प्रदूषण को दूर करते हैं।
सूर्य प्रकाश दुबे ने कहा की हम प्रति वर्ष हजारों पौधा आम लोगों के देते है लेकिन पौधा कि जब तक खाद,पानी एवम सुरक्षा नही मिलेगी तब तक सही सलामत पेड़ तैयार नहीं हो पाएंगे।सही से देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
आज के कार्यक्रम में अमित सिंह,संजय राजभर,श्री प्रकाश, रामचंद्र कुमार,रीता भारती,हरिओम चौबे,साहनी,योगेश राजभर,सोनू कुमार,संतोष राजभर आदि साथी उपस्थित रहे