इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन वाराणसी संस्था लगातार बेटियों को आगे बढ़ाने की कोशिश करती आ रही है गांव स्लम l एरिया के गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा सुरक्षा देता आ रही है
हर तरह से बेटियों का सहयोग करती है उसे आगे बढ़ाने में
ताकि बेटियां आत्म निर्भर बन सके और अपने मान सम्मान की रक्षा कर सके अपने ऊपर होने वाले अत्याचार का जवाब मुंह तोड दे सके,शिक्षा सुरक्षा के साथ-साथ बेटियों को ताइक्वांडो गेम में आगे निकालना उनका मनोबल बढ़ता बहुत साहस का काम है बेटियां जिला ही नहीं राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक का सफर कर रही है और हर जगह से मेडल लेकर आती है यह कड़ी मेहनत का नतीजा है जो घर परिवार समाज स्कूल अपने क्षेत्र शहर का नाम रोशन कर रही है यह कड़ी मेहनत का नतीजा है जो काफी मेहनत से बेटियों को ट्रेनिंग दी जा रही है और उनके कोच इंटरनेशनल थर्ड ड़न ब्लैक बेल्ट सुल्तान खान की मेहनत का फल है जो बनारस की चंदौली की बेटियां सबसे अलग निखर कर आती है सामने ताइक्वांडो नेशनल ऑफिशल गेम लखनऊ में हुआ जिसमें नौ बच्चों ने पार्टिसिपेट कियाl वंशिका गुप्ता गोल्ड मेडल चौकाघाट, शिवानी विश्वकर्मा गोल्ड मेडल सुजाबाद , काजल पटेल सिल्वर मेडल, रक्षा सिंह ब्रोंज मेडल, आदित्य साहनी गोल्ड मेडल, अक्षय सिंह सिल्वर मेडल, आजाद ब्रोंज मेडल, चंदौली दुल्हीपुर
से, एक बड़ा अचीवमेंट है राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों का पूरी कोशिश से बेटियां आगे ऐसे ही बढ़ती रहे और आगे भी संस्था के डायरेक्टर शबा खान कोशिश करती रहेगी गांव में पिछड़े इलाके की बेटियों को आगे निकाल सके, गरीब बेटियों का मनोबल बढ़ा सके, कोशिश है बेटियों को अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर ले जाने की बेटियां बोझ नहीं, बेटियां कमजोर नहीं, बेटियां लाचार नहीं बेटियां गुरुर होती हैं अपने माता-पिता घर परिवार और देश की शान होती है l इससे पहले भी 12 बेटियां 12 गोल्ड लाइ राज्य स्तर पर लखनऊ से l ताइक्वांडो फादर ऑफ़ इंडिया जिम्मी सर खुद बेटियों को मेडल पहनाकर हौसला अफजाई करते l शबा खान के अच्छे काम को देखते हुए उन्होंने सरहाना की उनका स्वागत भी कियाl