उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयस्वास्थ्य

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में हृदय रोगियों के जीवन जीने के अधिकारों संग अपराधी चिकित्सा अधीक्षक द्वारा खिलवाड़ -डॉक्टर ओमशंकर

बीएचयू में हृदय रोग विभाग के मरीजो को बेड न मिलने पर आवाम खबर पर अपनी बात रखते बीएचयू हृदय रोग विभाग अध्यक्ष ओमशंकर

1- आज आपने यह प्रेस कॉफ़्रेन्स क्यों बुलाई हैं?

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में ह्रदय रोगियों के लिए जो आवंटित बेड हैं उसमे यहाँ के चिकित्सा अधीक्षक जो की एक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है उन्होंने जबरन उसमे ताला लगा दिया हैं और वो यहाँ के निर्देशक महोदय और डीन महोदय के भी आदेशों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं जिससे पिछले दो सालो में बिस्तर खाली होने के बावजूद 35000 से अधिक मरीजों को बेड नहीं मिल पाया जिससे हज़ारो लोगो की जान चलीं गई जो की एक जघन्य अपराध हैं ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए और ह्रदय रोगियों के जीवन जीने का जो अधिकार है उसकी रक्षा होनी चाहिए इसी की लड़ाई हैं

2 – चिकित्सा अधीक्षक केके गुप्ता पर खून की दलाली के अलावा पहले भी अन्य गंभीर आरोप लगते रहे है प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद इतने बड़े पद बैठा व्यक्ति अगर अपराध कर रहा हैं तो उसके ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रहा हैं?

ये आरोपी नहीं एक सत्यापित अपराधी हैं आरोपी वो होते है जिनके विरुद्ध जाँच समिति ने अपनी रिपोर्ट नहीं दिया हो लेकिन ये एक सत्यापित अपराधी है जिसमें की ब्लड बैंक के भ्रष्टाचार के सारे कुकर्म साबित हो गए है इनके ऊपर कार्रवाई करने की ज़िम्मेदारी यहाँ के कुलपति महोदय की हैं शायद उन्ही का संरक्षण प्राप्त है जिसके वज़ह से वो अपने सीनियर अधिकारियो के आदेशों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं और ह्रदय रोगियों के जीवन जीने के अधिकार के साथ खेलवाड़ कर रहे हैं पिछले दो साल में हज़ारो लोगो की जाने चलीं गई जिनके जीवन को बचाया जा सकता था

3 – कोविशील्ड इंजेक्शन लगवाने के बाद हार्ट अटैक व ह्रदय रोग का खतरा बढ़ गया है, क्या आप इलाज के दौरान ऐसे रोगियों को भी पा रहे है जिनको इंजेक्शन की वज़ह से हृदय रोग उत्पन्न हुआ हो?

कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने युके की कोर्ट में यह मान लिया है इस सिंड्रोम में खून के थक्के जमने लगते हैं तो यह कोई मसला नहीं रह गया हैं जो वहां हो रहा हैं वही यहाँ भी हो रहा हैं चलते फिरते जो मौते हो रही है शायद उसी की वजह से हो रही है जिस पर गहन शोध की आवश्यकता हैं शोध के बाद उचित कार्रवाई करने की जरुरत हैं

4 -वाईस चांसलर के द्वारा लगातार धमकी दीं जा रही हैं तो क्या इसके बावजूद आप 11 मई को अनशन पर बैठेंगे ?

धमकी से हमें क्यों डरना धमकी तो उसे दिया जाना चाहिए जो अपराधी हैं जो गरीब लोगो के जीवन जीने के अधिकार के साथ खिलवाड़ कर रहा है उसको जेल ले जाना चाहिए मेरी तो सिर्फ यह मांग है की कमेटी ने जो बेड ह्रदय रोग विभाग को दिया है और संस्थान के निर्देशक व डीन साहब ने जो बिस्तर दिए है उस आदेश का अनुपालन होना चाहिए संस्थान नियम कानून कायदे से चलने चाहिए कह दे कुलपति महोदय की यह संस्थान नियम कानून की बजाय किसी अपराधी चिकित्सा अधीक्षक की गुंडा गर्दी से चलेगा बाकि मैं तो अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा हु ऐसे लोगो का विरोध कर ही रहा हु बाकि लोग की ज़िम्मेदारी भी है विरोध करें और ऐसे लोगो पर कारवाई की आवाज़ उठाये

5 – आपने जो धरने का एलान किया है उसमे अगर सियासी पार्टिया समर्थन देना चाहे तो क्या आप उन्हें सम्मलित होने देंगे ?

सबसे पहले हमने डीएम और प्रधानमंत्री जो की यहाँ के सांसद है उनको भी पत्र भेज दिया हैं हमारे यहाँ सभी पक्ष,विपक्ष,धर्म जाति के लोग इलाज कराने आते है अगर कोई शामिल होना चाहे तो हम कैसे प्रतिबंधित कर सकते है मरीज तो सभी  धर्म समाज के होते है मैं मरीजो के जीवन जीने के जो अधिकार है उसकी रक्षा के लिए आंदोलन कर रहा हु

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button